Google Lens के मदद से अब इस तरह करें Maths के किसी भी सवाल को आसानी से हल

Google अक्सर ही अपने यूज़र्स के लिए नई नई चीज़ें और फीचर्स लाता रहता है| Android यूजर्स के लिए अभी कुछ महीनों पहले Google नें Assistant की Service चालु की थी जिससे के सभी के लिए अब Android का इस्तेमाल करना बेहद आसन बन चूका है| इसके बाद Google नें इसी में एक और Feature भी जोड़ा था जिसका नाम Google है| इससे आप किसी भी फोटो में दिख रही चीज़ की खरीदारी बिना उसका नाम जाने भी कर सकते है| आपको इसके लिए बस उस तस्वीर की चीज़ को Scan करने की जरूरत है|

Google lens App Icon

और अब Google अपने इसी Google Lens में बच्चों के लिए भी एक बेहद कमाल का Feature लेकर आया है| अक्सर बच्चों को पढ़ी के वक्त कुछ सवाल नही आते जिससे उनका पढने में मं नही लगता| ऐसे में Google Lens का यह Feature अब आपके लिए Maths के सवाल आपके लिए हल कर देगा| बता दें के Google नें कुछ ही दिनों पहले Homework नाम का एक Filter अपने Google Lens के Application में Add किया है|

ऐसे में Covid-19 के चलते जो बच्चे अपने स्कूल नही जा पा रहे हैं और अपने सवाल Teachers से नही पूछ पा रहे हैं| ऐसे में यह लेंस का नया Feature उनकी काफी मदद करने वाला है| आपको सवालों को हल करने बस एक बार उसे Scan करना है और आपका जवाब चंद मिनटों में आपके सामने होगा|  

तो चलिए हम आपको बताते हैं के आपको इसका इस्तेमाल कैसे करना है|

आपको सबसे पहले अपने Mobile का Home थोड़ी देर तक दबाये रखने की जरूरत है जिसके बाद आपको Google Assistant खुल जयगा| आपको इसी स्क्रीन पर एक Camera का Feature नजर आएगा जो के Google Lens है| और अगर आप चाहे तो आप Playstore पर जाकर भी इस Google Lens App को Download कर सकते हैं| 

जब आपके Phone में Google Lens का Application खुल जाये तो यह आपसे Camera की Permission मांगेगा जिसे के आपको Allow कर देना है|

अब जब आपका Camera खुल जयगा तो आपको नीचे की तरफ Homework लिखा नजर आएगा जिस पर के आपको Click करना है|

इसके बाद आपको अपने Phone का Camera अपने Maths के सवाल की तरफ कर देना है और सवाल को Frame में लेकर आना है| इसके बाद आपको जिस सवाल में दिक्कत है उसपर एक बार Tap कर देना है| जिसके बाद कुछ ही देर में आपका जवाब आपके सामने होगा|   

बता दें के Google Lens सिर्फ Printed या यूं कहें के Books में लिखे हुए ही नही हाथ से लिखे सवाल भी Read कर लेता है| आपको बस अपनी Handwriting थोड़ी सही रखनी है और Camera एक जगह स्थित रखना है और यह App आपके लिए काफी Helpful रहने वाला है|

अगर बात करें सवालों की तो अगर सवाल दो तीन किताबों में या किसी फेमस किताब में दिए गये हैं तो उनके लिए ये Step By Step Solution देता है| वहीँ दूसरी तरफ अगर सवाल थोडा कठिन होता है तो ऐसे में ये आपको कुछ बड़ी Websites की Links दिखाता है जहा के आपके सवाल आसानी से हल हो सकते हैं|