शिशु मुद्रा लोन : PM मोदी की इस स्कीम से घर बैठे पाए 50 हजार से एक लाख तक का लोन ,ऐसे करें आवेदन

अक्सर ही देखा जाता है के नये या उभरते Buisnessman नये Buisness के आईडिया लिए सिर्फ इसलिए हार मान जाते हैं क्योंकि उनके पास पर्याप्त पैसे नही होते जिन्हें के वो अपने इस Buisness को शुरू करने के लिए Invest कर सके और एक बार अपने Buisness को खड़ा कर सकें| और क्योंकि आपने यह Post खोली है इसलिए आप निश्चित तौर पर एक आने वाले वक्त के Buisnessman हैं और एक सफल Buisness के सपने लिए जिंदगी में आगे बढने की सोच रहे हैं|

अगर आप भी अपने दिमाग में बड़े Ideas लिए हुए हैं और महज़ पैसों या Investment की दिक्कतों के चलते अपने कदम आगे नही बढ़ा पा रहे हैं तो यह Post आपके लिए बहुत ही मददगार सिद्ध होने वाली है| क्योंकि अब आपके जैसे एक उभरते Buisnessman के लिए Government नें अपने कदम आगे बढाये हैं| खुद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें इसका ऐलान किया है के Government देश के ऐसे आने वाले Buisnessman और कर्ज का घाटे में फंसे Buisnessman की सहायता के लिए एक Loan की Service लेन वाली है|

जैसा के हम सभी को पता है के बीते कुछ महीने Corona Virus और Lockdown के चलते एक Buisnessman के लिए काफी दिक्कतों भरे रहे क्योंकि इनके अच्छे खासे चल रहे Buisness को इसका काफी बड़ा झटका झेलना पड़ा| ऐसे में अब गोवर्नमेंट ऐसे Buisnessman के लिए शिशु मुद्रा योजना (Shishu Mudra Yojna) लेकर आई है जिसके तहत अगर एक Buisnessman कोई Loan लेता है तो उसे इसके ब्याज (Interest) दरो में छूट मिलने वाली है|

इसका लाभ देश के तकरीबन 9 करोड़ 37 लाख Buisnessman को मिलेगा जिसमे अगर ये शिशु मुद्रा योजना (Shishu Mudra Yojna) के तहत Loan लेते हैं तो इन्हें Loan के ब्याज (Interest) दरों में 2 प्रतिशत की छूट मिलेगी| और क्योंकि ये Loan छोटे या उभरते या फिर घाटे में जा रहे Buisnessman के लिए है इसलिए कम हुई ब्याज (Interest) दरें इन्हें काफी राहत देने वाली हैं और इसका एक और लाभ यह है के इसके लिए अधिक कार्यवाही की भी जरूरत नही है|       

यहां से मिलेगा शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan)

1) आप इस शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) को प्राप्त करने के लिए कई तरीकों से आवेदन कर सकते हैं|

2) सबसे पहला तो आप किसी भी वाणिज्यिक बैंक (Commercial Bank) के जरिये इस शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं|  

3) साथ ही अन्य तरह के Small Finance Bank, Microfinance (MFI) और अन्य Non-Bank Financial Company (NBFC) के जरिये भी आप शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं|

4) बिना कहीं पर जाये भी आप इस शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं| व्यक्तिगत (Personal) तौर पर शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) को प्राप्त करने के लिए आप Government की Official Website पर जाना पड़ेगा और यहाँ पर आपको Register करना पड़ेगा जिसका Web Address है – https://www.udyamimitra.in/

क्या है शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) ?

शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) छोटे मोटे या फिर उभरते Buisnessman के लिए बनाई गयी एक Loan Service है जिसके तहत एक Buisnessman 50 हज़ार रुपयों तक का एक Loan ले सकते है और अपने नया Buisness या फिर Loss में जा रहा Buisness पा सकता है| और इस शिशु मुद्रा योजना (Shishu Mudra Yojna) के तह्ताप अगर Loan प्राप्त करते हैं तो आपके ब्याज (Interest) में 2 प्रतिशत की कटौती देखने को मिलेगी जो आपके लिए लाभदायक है|

इतना लगता है शिशु मुद्रा लोन ((Shishu Mudra Loan)) पर इंटरेस्ट?

अगर पहले के आंकड़ों की बात करें तो शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) के लाभार्थियों को पहले 9 से 12 प्रतिशत तक का ब्याज (Interest) चुकाना पड़ता था| पर अब Government देश में Corona और Lockdown की स्थिति को देखते हुए इसमें 2 प्रतिशत की कटौती कर रही है| इस साल यानी 01 जून, 2020 से इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है और इसे आने वाले साल यानी 31 मई, 2021 तक इसे चालु रखा जाएगा| सरकार इस शिशु मुद्रा योजना (Shishu Mudra Yojna) के लिए कुल 1540 करोड़ रूपए खर्च करने वाली है|

शिशु मुद्रा योजना (Shishu Mudra Yojna) के अन्य फायदे

यह इस शिशु मुद्रा योजना (Shishu Mudra Yojna) का सबसे बड़ा पहलू है के आपको शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) पाने के लिए किसी भी Guarantee की जरूरत नही है| और इसके साथ ही इसमें किसी भी तरह सेवा शुल्क (Processing Fees) भी नही लगता है|  और अगर आप इस शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) का Loan पूरी तरह से चुकाने में पहले साल असमर्थ होते हैं तो इसकी Loan चुकाने की अवधि को 5 सालों तक बढाया जा सकता है|