अभिषेक सिंह / गाज़ियाबाद voice
कौशांबी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चौथे चरण के कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया. टीकाकरण का दिन इस अभियान का कोआर्डिनेशन कर रहे लोगों के नाम रहा जिनमें महिलाओं ने बाजी मारी. हॉस्पिटल के निदेशक (चिकित्सा प्रबंधन) रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ राहुल शुक्ला ने कहा कि टीकाकरण अभियान पूरी तरह से सफल रहा.

यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के टीकाकरण केंद्र की प्रभारी डॉ मिनी धर जो महाराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी हैं, ने भी टीका लगवाया. साथ ही यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी की तरफ से टीकाकरण का कोआर्डिनेशन कर रही डॉ रूबी बंसल ने भी टीका लगवाया. डॉ रूबी बंसल ने कहा कि 700 लोगों को प्रेरित एवं उत्साहित कर टीका लगवाने के बाद खुद को टीका लगवाना एक सुखद अनुभव है.
उन्होंने कहा कि वो टीका लगने के बाद गर्व महसूस कर रही हैं और आगे भी सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में जोर-शोर से भाग लेती रहेंगी. हॉस्पिटल के स्टाफ के टीकाकरण का कोआर्डिनेशन करने वाली मानव प्रबंधन विभाग की नेहा कुलकर्णी ने भी टीका लगवाया.