संजय गिरि / गाज़ियाबाद voice
गाज़ियाबाद जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पाण्डेय व लोनी एसडीएम खालिद अंजुम ने मिशन शक्ति के तहत लोनी में हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी महिला को कोई शिकायत है तो वह हेल्प डेस्क पर आकर उसको दर्ज करा सकती है और उसकी मदद के लिए पुलिस प्रशासन से लेकर अधिकारी सभी उसका निवारण करने के लिए मौजूद रहेंगे.
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ अजय शंकर पांडे ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि वह जल्द से जल्द महिलाओं की शिकायत का निस्तारण करें और जिलाधिकारी कार्यालय को अवगत कराएं. जिलाधिकारी ने सभी महिलाओं से अपील की कि अगर किसी प्रकार की भी कोई शिकायत अगर है तो वह उसके लिए आकर हेल्प डेस्क पर बेझिझक होकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं.
उन्होंने कहा कि कोई भी छेड़छाड़ या महिलाओं के उत्पीड़न का मामला सामने आएगा तो पुलिस उनकी हर संभव मदद के लिए खड़ी रहेगी. प्रदेश भर में चल रहे महिला शक्ति के प्रयास को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी की इस पहल को महिलाओं ने सराहा.