Nupur
गाज़ियाबाद : कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रशानिक अधिकारी लगातार जद्दोजहद में जुटे हैं. इसके तहत बुधवार दोपहर जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर लॉकडाउन की स्थिति, हॉटस्पॉट व आइसोलेशन सेंटर, कोरन्टाइन सेंटर आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
अधिकारी जनपद के विभिन्न आइसोलेशन सैंटर, हॉटस्पॉट सेंटर, विभिन्न बाजार व शैल्टर होम पहुंचे. वहां उन्होंने सेंटर पर मौजूद अधिकारियों से कोरोना से उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या से निपटने के लिए किये जा रहे कार्यों के बाबत जानकारी ली. डीएम-एसएसपी राजेंद्र नगर स्थित ESIC अस्पताल भी पहुंचे जहां आइसोलेशन को लेकर तमाम जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उनके साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राकेश मिश्र व साहिबाबाद थाना प्रभारी भी मौजूद रहे.
जिलाधिकारी ने वहां मौजूद लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना, तथा जनपद में बनाए गए सभी हॉटस्पॉट, अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही आमजन की दैनिक आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखने को कहा गया.
अधिकारियों द्वारा इस दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नियमित रूप से फेश शील्ड, फेश मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजर इस्तेमाल करने हेतु निर्देशित किया गया। बता दें, की जनपद में अब तक करीब 2700 फेस शील्ड पुलिसकर्मियों को वितरित की गई हैं.
This is a topic that is near to my heart… Cheers! Where are your contact details though?
Greetings
If you ever need Negative SEO or a de-rank strategy, you can hire us here
https://www.speed-seo.net/product/negative-seo-service/