अभिषेक सिंह / गाज़ियाबाद voice
वैशाली सेक्टर में 41वीं वाहिनी पीएसी स्थित फुटबॉल ग्राउंड में विलेज शॉकर एकेडमी की तरफ से गाजियाबाद यूथ लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। लीग का उद्घाटन ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के सीईओ प्रेमअंकुर बरुआ ने किया। लीग का पहला मैच वीएसबीएफए और रतीराम एफसी के बीच खेला गया।
वीएसबीएफए ने 4-0 से रतीराम एफसी को हराया। दूसरा मैच स्ट्रीट शॉकर और लोकल लैड्स एफसी के बीच खेला गया। यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। तीसरा मैच फ्लाइंग रेइन और कारासूनो एफसी के बीच खेला गया। कारासूनों ने 2-0 से फ्लाइंग रेजिन को हराया। चौथा मैच वीएसए और वी फाउंडेशन के बीच खेला गया। वीएसए के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5-0 से वी फाउंडेशन को हराया।

अंतिम मैच लोकल लैड्स एफसी और विलेज शॉकर एफसी के बीच हुआ। विलेज शॉकर एफसी ने 2-0 से लोकल लैड्स एफसी को हराया। विलेज शॉकर एफसी की तरफ से देव और संभव ने गोल किए। इस दौरान ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के एफसी प्रेमअंकुर बरुआ ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। विलेज शॉकर एकेडमी की तरफ से अमित रावत, हेमंत पंवार, तरुण त्यागी, अंबुज कुमार आदि मौजूद रहे।