अभिषेक सिंह / गाज़ियाबाद voice
गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में लिफ्ट लेने वाले शख्स ने स्कूटी सवार को गोली मार दी. भोपुरा से टीला मोड़ की ओर जाने वाली रोड पर दिल्ली 99 के पास यह वारदात सोमवार रात हुई. स्कूटी से उतरते ही उसने लिफ्ट देने के लिए स्कूटी चला रहे शख्स को थैंक यू बोला और उसे गोली मार दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
डासना निवासी साजिद का नलों की टोटियां बनाने का काम है. सोमवार रात 10:30 बजे वह काम ख़त्म कर घर लौट रहे थे. तभी भोपुरा रोड पर एक शख्स ने उनसे लिफ्ट माँगी. दिल्ली 99 के पास स्कूटी रुकवा कर शख्स नीचे उतरा और साजिद को थैंक यू बोल कर उन्हें गोली मार दी.
पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह
अचानक गोली लगने से साजिद बदहवास हो गए और गोली लगी हालत में ही पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.