अभिषेक सिंह / गाज़ियाबाद voice
कमला नेहरु नगर स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार को सत्यनिष्ठा की शपथ ली. सतर्कता जागरूकता अभियान (विजिलेंस अवेयरनेस वीक) के आयोजन के मौके पर आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी द्वारा सभी पदाधिकारी एवं जवानों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई.
इस मौके पर एनडीआरएफ जवानों को संबोधित करते हुए बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी ने कहा कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार बहुत बड़ी बाधा है. भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिक तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है.

साथ ही यह भी बोले कि देश के प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्य निष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए.