अभिषेक सिंह / गाज़ियाबाद voice
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें गाज़ियाबाद के कौशाम्बी स्थित यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत स्थिर है.
हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि हाल ही में पीएल पुनिया अपने छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे. वहां उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के शुरुआती लक्षण आने पर उनका टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया. दिल्ली लौटकर भी उन्होंने राम मनोहर लोहिया अस्पताल मे अपना कोविड-19 टेस्ट कराया जो पॉजिटिव आया.

डॉ अनुज अग्रवाल के अनुसार पीएल पुनिया का हाई रेजोल्यूशन चेस्ट सी० टी० स्कैन किया गया जिसमें कोरोना के संक्रमण का प्रभाव वायरल निमोनाइटिस के रूप में देखा गया, जिसके उपचार हेतु तत्काल एंटीवायरल थिरैपी एवं अन्य कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल प्रारम्भ कर दी गयी है, उन्हें साथ में अन्य बीमारियां जैसे मधुमेह व उच्च रक्तचाप भी है. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में उनकी एंटी वायरल थैरेपी व एंटी बायोटिक थैरेपी कोविड ट्रीटमेंट के प्रोटोकाल के तहत प्रारंभ कर दी गई है.
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ कोविड-19 विशेषज्ञ एवं रेस्पिरेटरी डिपार्टमेंट के डॉक्टरों की टीम द्वारा पीएल पुनिया का इलाज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में गहन निगरानी एवं देखभाल के साथ किया जा रहा है.