अभिषेक सिंह / गाज़ियाबाद voice
माँ वैष्णो एंटरटेनमेंट के सौजन्य से Mr./Miss./Mrs स्टार फेस ऑफ़ एन सी आर 2021 का आयोजन बड़े ही धूम धाम से किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में गाजियाबाद की मेयर श्रीमती आशा शर्मा जी उपस्थित रहीं. कार्यक्रम की शुरुआत नरेन्द्र जांगिड़ की माता जी ने दीप प्रज्वलित करके की.
कार्यक्रम में विभिन्न शहरों से आये 45 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया. शो में जूरी मेंबर माही जी, राजेश्वरी चौधरी और विपिन सैनी थे. मंच संचालन एंकर पवन गेरा ने किया. शो ओपनर – मॉडल अजय सोनी और शो स्टॉपर – मॉडल और एक्ट्रेस ईशा ने शो में चार चाँद लगा दिए. मिस. ईशा दिल्ली दुर्गा पूरी ज्योति नगर की रहने वाली है.
एक्टर ओर मॉडल रौशन सिंह राजपूत ने बेस्ट स्माइल का टाइटल जीता जो बिहार राज्य जिला नवादा गॉव ओढ़नपुर के रहने बाले है और दिल्ली के दिलशाद गार्डन में रहते हैं. पब्लिक ने इनकी स्माइल ओर लुक ओर पोज़ को काफी पसंद किया. Mr./Miss./Mrs. स्टार फेस ऑफ़ एन सी आर 2021 की मिस कैटेगरी की विनर का खिताब एना त्यागी ने अपने नाम किया वही फर्स्ट रनर अप मिस हरप्रीत सिंह एवम् सेकंड रनर अप मिस मोनिका ने जीता.
मिस्टर कैटेगरी के विनर का खिताब कबीर शर्मा ने अपने नाम किया वहीँ फर्स्ट रनर अप मिस्टर शौरब चौधरी एवम् सेकंड रनर अप मिस्टर अर्चित शर्मा ने जीता. मिसिज कैटेगरी के विनर का खिताब मिसिज मनी मनीषा ने अपने नाम किया वहीँ फर्स्ट रनर अप मिसिज अमरीता सिंह ने जीता एवम् सेकंड रनर अप मिसिज मोनिका ने जीता. कार्यक्रम के अंत में माँ वैष्णो एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर नरेन्द्र जांगिड़ एवम् शो मैनेजमेंट आकांक्षा शर्मा ने सभी उपस्तिथ अतिथियों व अभिभावकों को शुभ कामनाएं देकर सभी का आभार व्यक्त किया.