विनोद गिरि / गाज़ियाबाद voice
यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में लोकसभा सांसद साक्षी महाराज, वरिष्ठ आईएएस नीरज गुप्ता (सेंट्रल इनफॉरमेशन कमिश्नर, भारत सरकार) साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, गाजियाबाद से ही स्नातक एमएलसी (सदस्य उत्तर प्रदेश विधान परिषद) दिनेश गोयल व अन्य गणमान्य लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया.
सभी गणमान्य व्यक्तियों ने यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधन का अच्छे एवं सरल इंतजाम के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया और टीका लगने के बाद खुशी जाहिर की और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीका लगवाने का आग्रह किया. मंगलवार को यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में 180 लोगों को टीके लगाए गए.
साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने टीका लगवाए जाने के बाद प्रसन्नता ज़ाहिर की. उन्होंने ट्वीट कर अपना संदेश लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का अनुकरण करते हुए लार्जेस्ट वैक्सीनेशन ड्राइव के क्रम में कोविड – 19 की पहली डोज़ लगवाई. उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि वह शीघ्र वक्सीन लगवाएं और कोरोना मुक्त भारत में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करें.