अभिषेक सिंह / गाज़ियाबाद voice
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में रविवार को भगवान् जगन्नाथ की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी. पार्षद सरदार सिंह भाटी व गुरु महाराज श्रीलभक्तिवेदान श्रीधर महाराज ने नारियल फोड़कर किया. शालीमार गार्डन मैं स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न इलाकों से गुजरी जहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
भगवान श्री जगन्नाथ की शोभायात्रा रविवार की सुबह श्री राम मंदिर शालीमार गार्डन मेन से प्रारम्भ होकर भारत माता चौक व अन्य इलाकों से होती हुई त्रिवेणी धाम शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 पहुंची जहाँ समापन हुआ. आरती, 56 भोग, मार्ग मर्जन के साथ प्रारंभ हुई यात्रा आरम्भ हुई यात्रा का समापन भण्डारा व प्रसाद वितरण कर के समापन हुआ.
पार्षद सरदार सिंह भाटी ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि हमें भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा मे शामिल होने का अवसर मिला. वहीँ, रवि भाटी (टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी सदस्य, भारत सरकार) ने कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई. हजारों भक्तजनों ने हरे कृष्णा, हरे राधे के भजन गाने हुए झूमते हुए यात्रा का आंनद लिया और भगवान श्री जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस मौके पर कालीचरण पहलवान, कैलाश यादव, पवन रेड्डी, सोमनाथ चौहान, अशोक भाटी, अनुज पंडित, अरुण चौधरी, धान सिंह, अर्चना, पिंकी, ममता, किरण, पूजा, सविता, सुमन, मंजू, गीता, रीना, बबिता, कृति, सुधीर, ललित, स्वास्तिक, कियांश आदि भक्तजनों ने शोभायात्रा मे सम्मिलित होकर भगवान श्री जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त किया.