विनोद गिरि / गाज़ियाबाद voice
वरिष्ठ आईपीस व मेरठ जोन के आयगी प्रवीण कुमार ने बुधवार को कोविड-19 का टीका लगवाया. इस मौके पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार द्वारा फ्रंटलाइन वर्कर के लिए चलाए गए टीकाकरण अभियान की वजह से पुलिस विभाग में काम कर रहे अफसरों एवं जवानों का हौसला बढ़ा है.
यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी में टीका लगाए जाने के दौरान उन्होंने कोविड-19 के चरम संक्रमण के समय को याद करते हुए कहा, कि उस समय पुलिस बल आगे रहकर सरकार के दिशा निर्देशों का क्रियान्वयन करता रहा. इस दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी निभाने वाले बहुत सारे पुलिस के लोग भी संक्रमित हो गए.
ऐसे में जब आज पुलिस कर्मियों को कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं यह बहुत ही उत्साहवर्धन करने वाला पल है और पुलिस बल इसकी वजह से अपनी पूरी ऊर्जा एवं आत्मा विश्वास से जनता की सेवा में जुटा रहेगा. बता दें कि बुधवार को यशोदा हॉस्पिटल, कौशांबी में 200 लोगों को टीके लगाए गए.