अभिषेक सिंह / गाज़ियाबाद voice
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गाज़ियाबाद स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में 72वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर परेड का आयोजन हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि जनरल वीके सिंह (राज्यमंत्री, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) एंव विशिष्ठ अतिथि अतुल गर्ग (राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण उ.प्र.) उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि जनरल वीके सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर परेड ग्राउंड में पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र व अन्य उच्चाधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले व अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए शपथ दिलाई गई कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कर्तव्य का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश की एकता व अखंडता को बनाए रखेंगे.