अभिषेक सिंह / गाज़ियाबाद voice
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन स्थित राधा कृष्णा पार्क में रविवार को ओपन जिम का उद्घाटन किया गया. पिछले काफी समय से स्थानीय आरडब्ल्यूए द्वारा ओपन जिम की मांग की जा रही थी. स्थानीय निवासियों ने इसके लिए जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया.
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 स्थित राधा कृष्ण पार्क में ओपन जिम का उदघाटन हुआ. मेयर आशा शर्मा, भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, पप्पू पहलवान व राधा कृष्णा पार्क सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष महकार कसाना (एडवोकेट) ने जिम का उदघाटन किया. महकार कसाना ने बताया कि हमारी गत काफी वर्षों से पार्क में बच्चों के लिए झूले व ओपन जिम की मांग की जा रही थी. इस सम्बन्ध में पूर्व में आरडब्ल्यूए द्वारा पत्राचार भी किया गया था. जिसके बाद स्थानीय पार्षद, मेयर व नगर आयुक्त के द्वारा जिम का निर्माण कार्य कराया गया. इसके लिए सभी परिसर वासियों उनका आभार प्रकट किया.
इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ ही आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही संरक्षक चेयरमैन के एस वर्मा, महासचिव देवेंद्र चौहान, हर स्वरूप मास्टर, आरके गुप्ता, हरचरण गुप्ता, सुनील कुमार, संदीप गुप्ता, विपिन शर्मा, डॉ सुरेश कसाना, सुदेश कुमार यादव, चरणजीत सिंह, जावेद इमाम, मनोज गुप्ता, संतोष शर्मा, अनिल कुमार खोसला, संजीव कोली, बच्चू सिंह, राहुल अग्रवाल, पंकज जैन, पंकज गुप्ता, उमेश सैनी, दीपक गोयल, सविंदर कसाना, जितेंद्र जीतू, डी एन कॉल, नीलम अरोड़ा, विभाकर बनर्जी आदि लोग उपस्थित रहे.