अभिषेक सिंह / गाज़ियाबाद voice
डीपीएस इंदिरापुरम में दूसरी कक्षा में पढने वाली साढ़े छह वर्षीय अद्विका ने इन्टरनेशनल ताइक्वान्डो फैडरेशन के तत्वावधान में आयोजित बेल्ट परीक्षा में ब्लू स्टरिप बेल्ट प्राप्त किया है. इतनी कम उम्र में ब्लू स्टरिप बेल्ट प्राप्त कर अद्विका ने अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है. इस से पहले अद्वविका ने मात्र ढाई वर्ष की उम्र में इस खेल में पहला गोल्ड मेडल जीता था. यही नहीं, अद्वविका पिछले दिनों बालिका वर्ग में सम्पन्न हुई कई ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का गौरव बढ़ा चुकी हैं.
गाज़ियाबाद की वसुन्धरा निवासी अद्वविका की मां करिश्मा पाल (पीसीएस अधिकारी) उत्तर प्रदेश सरकार में सीनियर ऑडिटर के पद पर तैनात हैं. वहीँ उनके पिता पिता सुरेन्द्र दहिया एक होमियोपैथिक चिकित्सक हैं. दोनों का कहना है कि वह अपनी बेटी को बेटे के रूप में देखते हैं और उनका सपना है कि वह खेल में बेहतर प्रदर्शन के जरिये एक दिन उत्तर प्रदेश व देश का नाम रोशन करे.