हाल में रिलीज़ हुई वेब सिरीज़ पाताल लोक में अपनी तस्वीर लगाने को लेकर गाज़ियाबाद के लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पर भड़क गए हैं! उन्होंने स्थानीय थाने में अनुष्का के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए एनएसए (नागरिक सुरक्षा कानून) व राष्ट्र द्रोह लगाने तक की मांग कर डाली! दरअसल, अनुष्का शर्मा द्वारा बनायीं गयी वेब सिरीज़ ‘पाताल लोक’ को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है! गाज़ियाबाद voice से बात करते हुए विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने कहा की सिरीज़ के जरिये जनप्रतिनिधियों की छवि को समाज के बीच खराब करने व जातिवाद दिखाने के आरोप लगाए हैं!
Check Also
बेरोजगार लोग अब नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनने लगे हैं : जनरल वी के सिंह
न्यूज़ डेस्क / गाज़ियाबाद voice गाज़ियाबाद के लोहिया नगर स्थित हिंदी भवन में ऋण संपर्क …
Great blog you’ve got here.. It’s difficult to find good quality writing like yours nowadays. I really appreciate individuals like you! Take care!!